विश्व मलेरिया दिवस पर राजनगर सीएचसी में स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली ।मलेरिया उन्मूलन हेतु लिया संकल्प।
राजनगर(रिपोर्ट- रवि कांत गोप): विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों ने मलेरिया उन्मूलन हेतु जागरूकता रैली निकाली। जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने हाथ में तख्ती लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से राजनगर बाजार तक रैली निकाली, और लोगों को मलेरिया से बचाव के हेतु मच्छरदानी का प्रयोग आसपास गंदगी से बचने आदि के लिए प्रेरित किया। जिसके बाद सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने जागरूकता के माध्यम से मलेरिया रोग को जड़ से मिटाने हेतु संकल्प लिया। इस मौके पर डॉक्टर मनोरमा सिद्धेश ने आमलोगों से मलेरिया बीमारी के लक्षण दिखते ही डॉक्टर से ईलाज कराने की सलाह दी।और घर के चौक चैराहे ,गली माहौले में गंदगी ना फैलाने और मच्छरदानी का उपयोग करने की अपील की। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नर्स एमपीडब्ल्यू सभी स्वास्थ्य एवं सफाई कर्मी मौजूद थे।
