Spread the love

दुर्गापूजा के मद्देनजर राजनगर बाजार में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा विभिन्न होटलों में किया निरीक्षण…

राजनगर: रविकांत गोप

राजनगर मुख्य बाजार में शनिवार को सरायकेला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अदिति सिंह एवं राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण अधिकारी अशोक यादव   ने शनिवार को राजनगर बाजार के विभिन्न होटलों में अचौक निरीक्षण किया।इस दौरान ग्राहकों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता, साफ सफाई एवं फ़ूडसेफ्टी लाइसेंस की जाँच की गई ।उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा के मद्देनजर बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों में ज्यादातर मिलावट की जाती है।जिसे रोकने और गुणवत्ता पूर्ण खाद्य सामग्रियों का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया।

वहीं खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के साथ राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण अधिकारी अशोक यादव ने भी पूरे राजनगर बाजार में दुकानो व गुमटी में प्रतिबंधित गुटका पान मसाला बेचने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कई दुकानदार के चालान काटे गए।


वहीं तम्बाकू नियंत्रण अधिकारी अशोक यादव ने बताया कि इसी प्रकार जाँच अभियान आगे भी चलता रहेगा।और पकड़े जाने पर प्रावधान के अनुसार उक्त दुकानदार पर चालान व कारवाई की जाएगी।मौके पर सरायकेला फ़ूड सेफ्टी ऑफीसर अदिति सिंह,राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण अधिकारी अशोक यादव,पु.अ.नि.सबिता महतो,एवं राजनगर पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।

Advertisements

You missed