Spread the love

हेंसल में निकला भव्य विजय जुलूस,राम भक्तों ने दिखाए एक से बढ़ कर एक करतब। प्रशासन की मौजूदगी में शांतिपूर्ण व्यवस्था में निकाला गया विजय जुलूस

Advertisements
Advertisements

राजनगर(रिपोर्ट – रवि कांत गोप) :राजनगर थाना क्षेत्र में रामनवमी को लेकर काफी उत्साह देखा गया।वहीं हेंसल,एदल,गोबर्धन, मुरुमडीह आदि जगहों में रामनवमी का भव्य जुलूस निकाला गया।विषेकर अखाड़े में राम भक्त एक से बढ़ कर एक करतबबाजी करते नजर आए।वहीं रामनवमी को लेकर हेंसल में सबसे ज्यादा उत्साह देखा गया।जहाँ राम लक्ष्मण सीता ,हनुमान की झांकी निकाली गई।साथ ही स्थानीय रामभक्तों ने एक से बढ़ कर एक करतब कर लोगों का मन मोह लिया।वहीं जगह जगह समाजसेवीयों द्वारा चना,गुड़ एवं तरबूज आदि का वितरण किया गया। जुलूस हेंसल बजरंगबली मंदिर से होते हुए डांगरडीहा,पाटाहेंसल,हेंसल,बड़ासिजुलता होते हुए मंदिर पहुँचे।इस दौरान प्रशासन भी मुस्तैदी से हर एक गतिविधियों पर नजर रखी थी।जहां थाना प्रभारी चंदन कुमार, अंचलाधिकारी धनंजय कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह मौके पर मौजूद रहे।वहीं स्वास्थ्य विभाग से एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई थी।वहीं थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि राजनगर प्रखंड क्षेत्र रामनवमी शांतिपूर्ण विधि व्यवस्था में संपन्न हुआ।
वहीं हेंसल में रामनवमी शांतिपूर्ण सफल आयोजन में कमेटी के अध्यक्ष गोपाल सरकार, सचिव मनोज पटनायक,विनोद ज्योतिषी, आनंद साहू,जामिनि महाकुड़, नींबू महाकुड़, देवाशीष पटनायक,अशोक मिस्त्री, मानस कुमार साहू,चंडी गोप,विद्याधर गोप,उज्ज्वल मोदक,भोलानाथ गोप आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements

You missed