टीटीडीह पंचायत में गणेश्वरी देवी बनी उपमुखिया।
कहा :मुखिया और वार्ड सदस्यों के साथ मिल कर करूँगी पंचायत का सर्वांगीण विकास
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजनगर के 21 पंचायतों में सोमवार से शुरू हुए उपमुखिया चुनाव के दूसरे दिन चार पंचायतों में चुनाव किया गया। जिसमे राजनगर पंचायत से रविन्द्र नाथ राणा,बीजाडीह पंचायत से भुटा राउत,गोबिन्दपुर पंचायत से हीरालाल महतो वहीं टीटीडीह पंचायत से छोटा खीरी की वार्ड सदस्य श्रीमती गणेश्वरी देवी उपमुखिया के रूप में निर्वाचित हुईं।
वहीं टीटीडीह पंचायत से नवनिर्वाचित उपमुखिया गणेश्वरी देवी अपने पंचायत के 11 वार्ड सदस्यों में 7 वार्ड सदस्यों ने उन्हें वोट कर जीत दिलाया।और उनके प्रतिद्वंद्वी वहीं रोशनी पांडा को 4 वोटों से हराकर उपमुखिया चुने जाने के बाद गणेश्वरी देवी का पंचायत के लोगों ने फूल माला से स्वागत किया,और रंग अबीर लगाकर जीत का जश्न मनाया गया।वहीं मंगलवार को मुखिया समेत सभी जनप्रतिनिधियों को सहायक निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष शपथ ग्रहण कराया गया।इस मौके पर नवनिर्वाचित मुखिया लक्ष्मी बिरुली, समिति सदस्य दिनेश प्रधान एवं वार्ड सदस्य उपस्थित थे।