Spread the love

राजनगर हाट मैदान में सिंहभूम ट्रैक्टर 407,ऑनर सप्लायर मजदूर यूनियन की बैठक में

भाजपा नेता रमेश हांसदा ने बालू की हो रही छापेमारी के खिलाफ राज्य सरकार को चेताया…

कहा :- बालू मामले में सरकार के दबाव के कारण लाखों मजदूर बेरोजगार हो गए। विकास कार्य भी प्रभावित।

राजनगर  हाट मैदान परिसर में शुक्रवार को सिंहभूम ट्रैक्टर 407 ऑनर सप्लायर मजदूर यूनियन के तत्वावधान में एक बैठक आहूत की गई,जिसमे प्रखंड के ट्रैक्टर,407, मालिक,एवं मजदूर उपस्थित थे।वहीं इसकी अध्यक्षता बलदेव मंडल ने की,बैठक में यूनियन के संरक्षक सह भाजपा नेता रमेश हांसदा भी मौजूद थे। इन दिनों राज्य सरकार के निर्देश पर जिस प्रकार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।जिसमें जिले के लगभग लाखों मजदूर, ट्रैक्टर चालक, समेत कई लोग प्रभावित हो रहे है,साथ साथ केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना में बन से आवास कार्य भी प्रभावित हो रहे है।

वहीं इस पर भाजपा नेता रमेश हांसदा ने दुख प्रकट करते हुए, हेमंत सरकार से बालू को वैध या नियमित चलान के साथ शुरू करने की मांग की है।जिसके लिए आगामी सोमवार को यूनियन के ओर से मुख्यमंत्री के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी राजनगर को ज्ञापन सौंपी जाएगी।इस मौके पर बासुदेव राऊत,कान्हू महाकुड़, ईश्वर महतो,दुबराज महतो,गुरूप्रशाद, नरसिंग पति,राजा साहू,नेपाल केवर्तो,संजीव महाकुड़, ब्रह्मा महाकुड़, कृतिवास साहू,मोहन महतो,उत्तम महतो,प्रकाश हांसदा,देवना केवर्तो आदि उपस्थित थे।

Advertisements

You missed