बड़ा सिजुलता पंचायत से पूर्व मुखिया लालसिंह सरदार की पत्नी जेमा सरदार को मिल रहा जनता का भरपूर समर्थन।
कहा : अधूरे कार्य को पूरा करूँगी।
पंचायत चुनाव के प्रचार प्रसार के अंतिम समय सभी प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ दौरा कर रहे है।और जनता से वोट की अपील करते है।वहीं बड़ा सिजुलता के पूर्व मुखिया लाल सिंह सरदार की पत्नी सह मुखिया उमीदवार जेमा सरदार भी पंचायत क्षेत्र के सभी गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया और जनता से अपने पक्ष बल्लेबाज छाप 3 नंबर पर मोहर लगा कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की है।वहीं उन्होंने पत्रकारों को बताया कि मेरे पति द्वारा पिछले पांच वर्षों में कई ऐसे कार्य किये गए है जिससे राजनगर प्रखंड में बड़ा सिजुलता पंचायत को एक पहचान मिली है।चाहे वह पेंशन दिलाने की बात हो या फिर प्रधानमंत्री आवास।उन्होंने बताया कि राजनगर प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सबसे पहले हमारे बड़ा सिजुलता पंचायत के पाटा हेंसल गांव को मिलने का गौरव प्राप्त है,जहां पीएम आवास का शुभारंभ किया गया।इस पंचायत सबसे ज्यादा पेंशन धारियों को पेंशन दिलाने का कार्य भी किया गया।राजनगर प्रखंड में बड़ा सिजुलता पंचायत हर मामले में टॉप की गिनती में है तो इसका श्रेय मेरे पति व पूर्व मुखिया लालसिंह सरदार जाता है।और अब उन्हीं के मार्गदर्शन में मैं इस पंचायत में जो अधूरे पड़े कार्य है उन्हें पूरा करूँगी, और साथ ही साथ पंचायत को बुलंदियों तक पहुचाने में हमेशा प्रयासरत रहूंगी।