Spread the love

पी.एम.आवास पूर्ण नही होने पर होगी कानूनी कार्रवाई ,अधूरे आवास जल्द पूरा करे लाभुक: बीडीओ

 

राजनगर : प्रखंड कार्यालय में बीडीओ डांगुर कोड़ाह की अध्यक्षता में बैठक की गई।जिसमें राजनगर प्रखंड क्षेत्र में  प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बन रहे आवासों की समीक्षा की गई।बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी,प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी गणेश पड़िहारी,पीएम आवास प्रखंड समन्वयक सावन सोय, बीपीओ मनोज तियु,जगबंधु महतो समेत पंचायत सचिव उपस्थित थे।बीडीओ ने पदाधिकारीयों को समय पर पीएम आवास के लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया ।साथ ही अधूरे पड़े आवासों के लाभुकों को सख्त चेतावनी देते हुए।कहा : यदि  लाभुको को पीएम आवास की राशि का भुकतान हो गया है।और आवास पूर्ण नही किये है वैसे लाभुकों पर प्रशासन द्वारा नोटिश एवं कानूनी करवाई की जाएगी।

वही प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह ने प्रखंड क्षेत्र के वैसे लाभुक जिनको आवास की राशि मिल चुकी है और पूर्ण नही किया है उन लाभुकों को अधूरे आवास जल्द पूरा करने की अपील की है।

*पी.एम.आवास पूर्ण नही होने पर होगी कानूनी कार्रवाई ,अधूरे आवास जल्द पूरा करे लाभुक: बीडीओ*

राजनगर : प्रखंड कार्यालय में बीडीओ डांगुर कोड़ाह की अध्यक्षता में बैठक की गई।जिसमें राजनगर प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बन रहे आवासों की समीक्षा की गई।बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी,प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी गणेश पड़िहारी,पीएम आवास प्रखंड समन्वयक सावन सोय, बीपीओ मनोज तियु,जगबंधु महतो समेत पंचायत सचिव उपस्थित थे।बीडीओ ने पदाधिकारीयों को समय पर पीएम आवास के लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया ।साथ ही अधूरे पड़े आवासों के लाभुकों को सख्त चेतावनी देते हुए।कहा : यदि लाभुको को पीएम आवास की राशि का भुकतान हो गया है।और आवास पूर्ण नही किये है वैसे लाभुकों पर प्रशासन द्वारा नोटिश एवं कानूनी करवाई की जाएगी।
वही प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह ने प्रखंड क्षेत्र के वैसे लाभुक जिनको आवास की राशि मिल चुकी है और पूर्ण नही किया है उन लाभुकों को अधूरे आवास जल्द पूरा करने की अपील की है।

Advertisements

You missed