एकेडमिक् इंग्लिश स्कूल राजनगर का महेंद्र टुडू मैट्रिक परीक्षा में 463 अंक प्राप्त कर बना स्कूल टॉपर
राजनगर स्थित एकेडमीक इंग्लिश हाई स्कूल राजनगर का छात्र महेंद्र टुडू ने मैट्रिक परीक्षा में 463 अंक प्राप्त कर बना स्कूल टॉपर।बता दें कि महेन्द्र टुडू राजनगर गमदेसाई गांव का रहने वाला है।उनके पिता लालचंद टुडू पेशे से किसान है।अपने बेटे की सफलता पर पिता के आंखों में खुशी की आँसू छलक रही है।वहीं महेंद्र टुडू आगे की पढ़ाई कर देश की सेवा करना चाहता है।उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं स्कूल के प्रधानाचार्य सह शिक्षक अभिषेक मिश्रा को देते है।वहीं प्रधानचार्य अभिषेक मिश्रा ने बताया कि स्कूल के सभी बच्चों को स्टूडेंट करियर गाँव कॉउंसलिंग की जानकारी दी जाएगी।इसके लिए उन्होंने एक निश्चित तारीख तय करेंगे।जिसमे यह जानकारी दी जाएगी कि बच्चों को आगे क्या करना है? और कैसे करना है? ताकि उन्हें आने वाले दिनों में अपने कोर्स और कैरियर के विषय में कोई संकोच ना रहे।
