Spread the love

रेनबो स्मार्ट स्कूल(कुनाबेड़ा) में मातृ सम्मेलन का आयोजन।

राजनगर:(रिपोर्ट- रविकांत गोप): – रेनबो स्मार्ट स्कूल बड़ा कुनाबेड़ा प्रांगण में रविवार को मातृ-सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य साधन ज्योतिषी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जहां स्कूली बच्चों के अविभावक सह माताएं उपस्थित थी।जहाँ बच्चों को बेहतरीन शिक्षा के साथ साथ संस्कारमय शिक्षा पर बल दिया गया।वहीं बच्चों के माताओं को भी कई टिप्स दिए गया। स्कूल के बाद घर मे बच्चों के रहन सहन उनके देखभाल में माताओं की अहम भूमिका होती है।इसलिए बच्चों को संस्कार भी उनके माता पिता से प्राप्त होता है।बड़ो का आदर,सम्मान,वाणी में मधुरता,आदि बच्चों को माता पिता से प्राप्त होता है।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य साधन ज्योतिषी ने सभी माताओं को संबोधित करते हुए कहा: बच्चे ,कच्चे मिट्टी की तरह कोमल होते हैं।कच्चे मिट्टी को आप जैसा आकार देंगे,वैसे ही बनेगा।अपने बच्चों को मारपीट ना करके प्यार से तथा खेल, संगीत तथा नृत्य के माध्यम से पढ़ना चाहिए ताकि उनको डर ना हो।और तभी उनके भीतर छुपी प्रतिभा उजागर होगी।
कार्यक्रम में संगीता महतो, राधिका महंत, भावना गोप, पूनम महतो ,उर्मिला गोप, यमुना लोहार, कुंती महतो ,पूजा महतो ,प्रीति महतो, अलीशा महतो ,कपरा हांसदा,आराधना गोप आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

You missed