टीटीडीह में एक दिवसीय ‘गीता जयंती’ का आयोजन।गीता पाठ में भक्तों की उमड़ी भीड़।
राजनगर प्रखंड के टीटीडीह पंचायत के टीटीडीह गांव में शनिवार को गीता जयंती मनाई गई।जहां विभिन्न स्थानों से पहुँचे साधु संतों द्वारा गीता का पाठ भजन कृतन एवं उपदेश दिया गया।वहीं गीता पाठ सुनने सैकड़ो की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी। वहीं स्थानीय ग्रामीण सह कार्यक्रम के आयोजन कर्ताओं में चतुर्भुज प्रधान ने बताया कि यह हमारे गांव में गीता जयंती का यह तीसरा वर्ष है।इस तरह के कार्यक्रम से लोगों में आध्यत्मिक ज्ञान की प्राप्ति होती है। गीता जयंती के मौके पर इस वर्ष भक्तों की श्रद्धा भक्ति देखने को मिली है इससे कमेटी के सभी सदस्य काफी प्रसन्न है।और आगे भी ‘गीता’कमेटी ओर से इस कार्यक्रम को और धूमधाम से मनाने का विचार किया गया है।इस आयोजन को सफल बनाने में गीता कमेटी के सदस्य चतुर्भुज प्रधान,राजाराम प्रधान,तारपदो प्रधान,तुलसी प्रधान,सरद प्रधान,जनक प्रधान,पुण्टुस,जगत,सुफल प्रधान,मृत्युंजय प्रधान,अतुल प्रधान,संजीव प्रधान,प्रकाश प्रधान,गंगा प्रधान,दिनेश प्रधान,,गणेश प्रधान,जालिम प्रधान, मंटु,कृष्णा,अर्जुन,एवं पंकज प्रधान आदि का सराहनीय योगदान रहा।