Spread the love

रविन्द्र नाथ राणा बने

राजनगर पंचायतके

उपमुखिया,मुखिया समेत

  1. सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष किया शपथ ग्रहण

राजनगर : राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशअनुसार पंचायत चुनाव के बाद उपमुख्य चुनाव एवं सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सपत ग्रहण की प्रक्रिया 13 जून से शुरू हो चुकी है। वहीं 14 जून मंगलवार को राजनगर पंचायत भवन में उपमुखिया चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई।जिसकी अध्यक्षता निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुनील केशरी,बीपीओ मनोज तियु,प्रखंड समन्वयक सावन सोय, पंचायत सचिव संतोष महतो समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।उपमुखिया चुनाव में राजनगर के 13 वार्ड सदस्यों ने बैलट पेपर के माध्यम से अपना मतदान किया। उपमुखिया के लिए तीन वार्ड सदस्यों ने अपनी दावेदार पेश की थी। जिसमें से रवींद्रनाथ राणा को कुल 6 वोट प्राप्त हुए।सुनील सरदार को 4,वहीं सरिता देवगम को 3 मत प्राप्त हुए। और सबसे ज्यादा छह मत प्राप्त कर रविंद्र नाथ राणा राजनगर पंचायत के उपमुखिया के रूप में निर्वाचित हुए।उपमुखिया चुनाव के बाद राजनगर मुखिया समेत सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का सपत ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।इस मौके पर नवनिर्वाचित मुखिया राजो टुडू, वार्ड सदस्य चांगुआ से सीमा रानी महतो,मुरमडीह मालती हेम्ब्रम, राजनगर दुखी कालिन्दी,मंजू दे,बसन्ती तिर्की,सुनील सरदार, देवला बेसरा,दीनबंधु महतो,कुइली मुर्मू,अनन्त प्रशाद मुर्मू,सरिता देवगम, रविंद्र राणा,कलावती देवी आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

You missed