Spread the love

राजनगर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ।15 दिसम्बर तक प्रखंड 266 बूथों में दी जाएगी एंडाजोम की गोलियां।

Advertisements
Advertisements

 

राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गुरुवार को फाइलेरिया उनमूलन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू, उप प्रमुख सुमना देवी, बीडीओ डांगुर कोड़ाह, सीओ धनंजय कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम के संयुक्त हाथों से दीप प्रज्वलित कर किया.
मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू ने कहा कि फाइलेरिया को जड़ से समाप्त करने के लिए हमें जागरूक होना होगा. स्वास्थ्य कर्मी द्वारा दिया जा रहा दवा को खाने की आवश्यकता है.
डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम ने कहा कि राजनगर प्रखंड क्षेत्र के लिए 143855 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है.इसके लिए 266 बुथ बनाये गये हैं. उन्होंने बताया कि आज सभी बुथों पर 05 वर्ष से ऊपर के सभी आयु के ब्यक्तियों को उम्र एवं ऊंचाई के अनुसार दवा खिलायें जायेंगे.उन्होंने बताया कि शुक्रवार से डोर टू डोर अभियान चलाकर दवाई दी जाएगी.
इस अवसर पर डॉ एस एम देमता, डॉ हिरान माय हेम्ब्रम, डॉ शरद चन्द्र सरदार समेत स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

Advertisements

You missed