राजनगर पुलिस ने किया केन्दमुंडी गाँव के मुचीराम भकत हत्याकांड मामले का खुलासा। हत्यारोपी पड़ोसी अरुण भकत को किया गिरफतार। भेजा जेल।
राजनगर थाना क्षेत्र के केन्दमुन्डी पंचायत अंतर्गत केन्दमुन्डी गांव के मुचीराम भकत हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने केन्दमुन्डी गांव के अरुण भकत (45 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस मामले में थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि बीते एक सितंबर को सुचना मिली कि ग्राम केन्दमुन्डी गांव में एक व्यक्ति का हत्या हुआ है.घटना स्थल बगल पुछ ताछ किया तो ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात अपराधी द्वारा मुनीराम भकत को शिर पर वार कर हत्या कर दिया गया है. मामले को काफी गहन से छानबीन किया गया।वहीं गुरुवार को भी केन्दमुंडी गांव में पुछ ताछ के क्रम में गांव के ही अरुण भकत द्वारा पड़ोसी मृतक मुनीराम भकत को पुरानी दुश्मनी के कारण बराबर गाली गलौज एवं हाथापाई दोनों के बीच में होती रहती थी।इस प्रकार बीते 01 सितंबर को मुनीराम भकत को घर पर अकेला देख कर अरुण भकत ने हथौड़ा से मुनीराम भकत के शिर के पिछले भाग में पीछे से मार दिया।जिससे वह अपने घर के दरवाजा के बगल में ही गंभीर रुप से जख्मी होकर बेहोशी हलात में गिर गया.इसके बाद अरुण भकत ने डर से हथौड़ा लेकर वहां से भाग कर अपने घर आये तथा हथौड़ा को अपने घर में ही छुपा दिया गया और किसी को कुछ नहीं बताया।