हेंसल में कल (शनिवार) से श्रीमद्भागवत गीता का होगा शुभारंभ । स्वामी अनूपानंद जी महाराज सुनाएंगे भागवत कथा।
राजनगर : कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राजनगर के हेंसल में शनिवार संध्या बेला में श्रीमद भागवत गीता पाठ सार्वजनिक जन्माष्टमी पूजा समिति द्वारा आयोजन किया गया।जिसमे वृंदावन के स्वामी अनूपानंद जी महाराज के द्वारा श्रीमद भगवत कथा का पाठ किया जायेगा।बता दें कि हेंसल में 2018 से कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है।और विषर्जन पालकी यात्रा के साथ कि जाती है।वहीं इस वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीमद भागवत गीता पाठ का आयोजन किया गया है।जिसका शुभारंभ शिनवार की संध्या किया जायेगा। जो 21 अगस्त से 26 अगस्त तक चलेगी।बताया जा रहा है श्री अनूपानंद जी महाराज के हेंसल आगमन को लेकर राजनगर और आस पास भक्तों में काफी उत्साह है।और भागवत कथा में भक्तों की काफी भीड़ उमड़ने की उम्मीद जताई जा रही है
