Spread the love

तेजरफ्तार वाहन और दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु राजनगर पुलिस ने NH220मुख्य मार्ग पर तक लगाये 20 नए बेरियर।

राजनगर(रिपोर्ट- रवि कांत गोप):- राजनगर थाना क्षेत्र में तेजरफ्तार वाहन और दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु राजनगर थाना प्रभारी ने हाता चाईबासा मुख्य मार्ग NH220 में दस जगहों पर लगवाये नए बेरियर।ताकि तेज रफ्तार वाहनों की गति नियंत्रित हो ताकि दुर्घटनाओं पर काबू पाया जा सके।वहीं थाना प्रभारी चंदन कुमार में क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि सड़क पर जब भी छोटे बड़े वाहन चलाते तो सड़क सुरक्षा पर भी ध्यान दें,नशा पान कर वाहन ना चलाएं।तेजरफ्तार से वाहन ना चलायें । मुख्य मार्ग पर बेरियर आपकी सुरक्षा के लिए लगाए गए है,इसे नजरअंदाज ना करें।जहां जहां बेरियर लगाए गए है वहाँ वाहन की गति अवश्य धीमी करे।और यदि बेरियर गिर गया हो तो वापस उठा कर सड़क पर लगा दें।ताकि अन्य कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त ना हो।

Advertisements

You missed