Spread the love

राजनगर में 11 हजार वोल्ट के चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत।मुवाबजे की मांग।

Advertisements
Advertisements

राजनगर थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी में राजा तालाब के समीप रविवार की शाम 11 हजार वोल्ट के चपेट में आने से राजनगर निवासी चमरू उराँव का एक बैल और एक गया कि मौत हो गई।वहीं घटना स्थल के आस पास लोगों की भीड़ जुट गई। बैलों के मालिक चमरू उराँव ने कहा 11 हजार वोल्ट का तार जमीन से 4 फ़ीट की ऊंचाई से गुजर रहा है।मेरे दोनों मवेशी तालाब में पानी पीकर झाड़ियों के रास्ते सड़क की ओर जा रहे थे।जहां इतनी कम ऊंचाई पर 11 वोल्ट का तार झूला हुआ है।यदि कोई इंसान इस जगह जे गुजरे तो वह भी मौत के घाट उतर जाता।जबकि कई बार बिजली मिस्त्रियों को इसकी जानकारी दी गई थी।परन्तु किसी ने इस बात को संज्ञान मे नही लिया।जिस कारण इतनी बड़ी दुर्घटना घट गई।वहीं चमरू उराँव ने अपने दोनों मवेशियों के मौत का जिमेवार बिजली विभाग को ठहराया है।इसी दौरान जेसीएम के जिला सचिव राकेश सतपति ने बताया कि इस संबंध में विभाग को अवगत कराया गया था।यहां तक कि इसके बारे में मुख्यमंत्री तक को ट्वीट किया गया था।इसके बावजूद विभाग इस पर मौन रही।और अंततः दुर्घटना घट गई।हालांकि अब तक मवेशियों के शव को निकला गया है।वहीं चमरू उराँव मुवाबजे की मांग कर रहे है।

Advertisements

You missed