राजनगर में 11 हजार वोल्ट के चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत।मुवाबजे की मांग।
राजनगर थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी में राजा तालाब के समीप रविवार की शाम 11 हजार वोल्ट के चपेट में आने से राजनगर निवासी चमरू उराँव का एक बैल और एक गया कि मौत हो गई।वहीं घटना स्थल के आस पास लोगों की भीड़ जुट गई। बैलों के मालिक चमरू उराँव ने कहा 11 हजार वोल्ट का तार जमीन से 4 फ़ीट की ऊंचाई से गुजर रहा है।मेरे दोनों मवेशी तालाब में पानी पीकर झाड़ियों के रास्ते सड़क की ओर जा रहे थे।जहां इतनी कम ऊंचाई पर 11 वोल्ट का तार झूला हुआ है।यदि कोई इंसान इस जगह जे गुजरे तो वह भी मौत के घाट उतर जाता।जबकि कई बार बिजली मिस्त्रियों को इसकी जानकारी दी गई थी।परन्तु किसी ने इस बात को संज्ञान मे नही लिया।जिस कारण इतनी बड़ी दुर्घटना घट गई।वहीं चमरू उराँव ने अपने दोनों मवेशियों के मौत का जिमेवार बिजली विभाग को ठहराया है।इसी दौरान जेसीएम के जिला सचिव राकेश सतपति ने बताया कि इस संबंध में विभाग को अवगत कराया गया था।यहां तक कि इसके बारे में मुख्यमंत्री तक को ट्वीट किया गया था।इसके बावजूद विभाग इस पर मौन रही।और अंततः दुर्घटना घट गई।हालांकि अब तक मवेशियों के शव को निकला गया है।वहीं चमरू उराँव मुवाबजे की मांग कर रहे है।