पिस्तौल नोक पर लाखों रुपये लूटने वाले आरोपी नकुल महतो को पुलिस ने किया गिफ्तार,भेजा जेल…
राजनगर:रविकांत गोप
राजनगर थाना क्षेत्र के गोपीनाथ पुर में बीती 15 मई 2023 को केन्दमुंडी ग्राम के संजीवन भगत को बदमाशों ने पिस्टल दिखा कर 1लाख 57हजार 695 रुपये की छिनतई कर ली थी।जिसके बाद राजनगर पुलिस ने छापामारी टीम गठित कर वारदात को अंजाम देने वाले दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।जिसमें एक आरोपी पुलिस की नजर से बचता फिर रहा था।वहीं गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने फरार आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया।
बताया जा रहा है फरार आरोपी राजनगर थाना क्षेत्र के बड़ा कांकी के रहने वाला है जिसका नाम नकुल महतो है।
वहीं इस मामले का उद्वेदन करने में छापामारी दल में राजनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक राहुल दुबे एवं सस्त्र बल द्वारा किया गया।
