Spread the love

RAJNAGAR :मिशन इंद्रधनुष को लेकर टास्क फोर्स की दूसरी बैठक सम्पन्न।

राजनगर (रिपोर्ट- रवि कांत गोप) : राजनगर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ डांगुर कोड़ाह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के मिशन इंद्रधनुष को लेकर टास्क फोर्स की दूसरी बैठक संपन्न हुई।बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जगन्नाथ हेम्ब्रम, बीपीओ पंकज कुमार, बाल विकास परियोजना पाधिकारी श्रीमती सुप्रिया शर्मा आदि उपस्थित थी।वहीं डॉ. जगन्नाथ हेम्ब्रम ने जानकारी देते हुए कहा कि मिशन इंद्रधनुष केन्द्र व राज्य सरकार की ऐसी योजना है जिसमे वैसे बच्चे या गर्भवती महिलाएं जिनका टीकाकरण छूट गया है,एक अभियान के तहत सभी का टीकाकरण करना है।जो तीन महीने अथार्त अगस्त महीने में 7 से शुरू होकर 12 अगस्त तक वैसे ही सितंबर महीने में 11 से 16 सितंबर तक एवं अक्टूबर महीने में 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलेगी।इस मिशन का उद्देश्य बच्चे और गर्भवती महिलाओं को विभिन्न रोगों से मुक्त करना है,जिसके लिए वैक्सीन व दवाइयां भी दी जाएगी।सात बीमारियां ऐसी है ,जिससे बचाने का एक मात्र उपाय वैक्सीन है।जिससे इन सात रोगों से बच्चे और गर्भवती महिलाओं को बचाया जा सकता है।इसे एक विशेष अभियान के तहत चलाने की योजना बनाई गई है।इसलिए इसको इंद्रधनुष का नाम दिया गया है।

Advertisements

You missed