Spread the love

राजनगर के ईचा डूबी क्षेत्र में सांसद गीता कोड़ा का तूफानी दौरा। जनसम्पर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत…

हमे उम्मीद है, “हमारी डूबती नैया को गीता कोड़ा ही पार लगाएगी”: ग्रामीण…

राजनगर:रविकान्त गोप

Advertisements
Advertisements

राजनगर :- राजनगर प्रखंड अंतर्गत ईचा खरकई डैम(डूबी)क्षेत्र में मंगलवार को सिंहभूम लोकसभा सीट की भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने चलाया जनसंपर्क अभियान।वहीं राजनगर प्रखंड के चार पंचायत कुजू,हेरमा,जोनबनी एवं कटंगा पंचायत क्षेत्र में गीता कोड़ा ने तूफानी दौरा करते हुए कुजू ,ईचा,भोंदोडीह,नीमडीह, गुलिया,हेरमा,जदुडीह,किता,श्यामसुन्दर पुर,झलक,भुरकुली,कटंगा आदि गाँव मे जनसम्पर्क अभियान चलाया।

वहीं प्रत्येक गाँव में ग्रामीणों ने गीता कोड़ा का स्वागत माला पहना कर किया।वहीं गुलिया में आदिवासी पारंपरिक नृत्य व गाजे बाजे के साथ गाँव मे स्वागत किया गया।इस दौरान गीता कोड़ा ने ग्रामीण महिलाओं के साथ बैठक की,जहाँ ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा।

ग्रामीणों ने कहा डूबी क्षेत्र में विकास कार्य ठप है,आज भी क्षेत्र की जनता सड़क, आवास,पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है,इसे डूबी क्षेत्र बता कर सरकारी सुविधा से वंचित रखा गया है।हमे न्याय दिलाइये,हमे केंद्र की भाजपा सरकार से उम्मीद है। हमे उम्मीद है कि हमारी डूबती नैया को गीता कोड़ा पार लगाएगी ।

वहीं गीता कोड़ा ने भी ग्रामीणों को आश्वस्त किया,और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए गीता कोड़ा ने कहा कि लोकसभा, विधानसभा या पंचायत चुनाव सभी में वोट देने का अधिकार है. वोट देते हैं तो विकास कार्य के संबंध में पुछना भी अपका अधिकार है. आपके समस्याओं को जिला के उपायुक्त के समक्ष भी रख चुके हैं. जिसके चलते प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण किया जा रहा है।

समस्याओं को लेकर कई बार संसद में भी आवाज उठा चुकी हुं।मामले को बार बार उठाने के कारण मुझे इंडिया गठबंधन ने सत्ता विरोधी करार दिया।लेकिन मैंने हार नही मानी,और अब जब मैं महागठबंधन की पोल खोल रही हूं, तो मेरी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है।लेकिन मैं आप सभी को आश्वस्त करती हूँ कि डूबी क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या ईचा डैम है।

इस समस्या के समाधान के लिए हमेशा प्रयासरत थी,और आगे भी रहूंगी।परन्तु वर्तमान सरकार ने जिस प्रकार यहाँ के स्थानीय विस्थापितों के साथ छल किया है।उसे यहाँ की जनता भली भांति जान चुकी है।इसलिए आप अपने मत का सही उपयोग कर आपके हितकारी को ही वोट करें।और भाजपा का चुनाव निशान कमल फूल में वोट करने की अपील की।

दौरे के क्रम में मुख्य रूप से गणेश महाली, रमेश हांसदा, बॉबी सिंह,विनय कुमार सिंहदेव, शकुंतला महाली, सुमित्रा मार्डी, कृष्ण बानरा, डोबरो देवगम, भरत महाकुड़, दिलीप राउत, कार्तिकेश्वर महाकुड़,एस टी मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय सरदार ,कुबेर कांत षाड़ंगी आदि शामिल थे।

Advertisements

You missed