Spread the love

मंत्री चम्पई सोरेन का प्रयास से जोटा गाँव मे मिला 25 केवी ट्रांसफार्मर । रविकांत माझी ने फीता काट कर किया उदघाटन।ग्रामीणों को मिली बड़ी राहत।

राजनगर(रिपोर्ट- रवि कांत गोप):- राजनगर प्रखंड के बाना पंचायत अंतर्गत जोटा गाँव के आहार टोला में रविवार को 25 केवी ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्धघाटन झामुमो युवा नेता रविकांत माझी ने फीता काट कर किया।
बताया जा रहा है आहार टोला में लगे 16 केवी ट्रांसफार्मर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी हो गई थी।जिसके बाद गाँव के लगभग 20 से 25 परिवार में अंधेरा छा गया था।इसकी सूचना नजदीकी थाना में की गई थी।और बिजली विभाग को भी सूचना दी गई थी।परंतु लगभग दो से तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी कुछ नही हुआ।तब ग्रामीणों ने झामुमो युवा नेता सह समाजसेवी रविकांत माझी को सूचना दी,वहीं रविकांत माझी ने स्थानीय विधायक सह झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चम्पई के समक्ष इस मामले को रखा।मंत्री ने मामले को संज्ञान लेते हुए, त्वरित 25 केवी ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवा कर ग्रामीणों को बड़ी राहत पहुचाने का कार्य किया।जिससे ग्रामीण काफी खुश है,और मंत्री चम्पई सोरेन एवं झामुमो नेता रविकांत माझी का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर झामुमो युवा नेता रविकांत माझी, जोटा ग्राम प्रधान मादरु सोरेन, गोपालपुर ग्राम प्रधान मोहन सिंह हांसदा, राजाराम मार्डी, दुखु मुर्मू, मोहन मार्डी, सोनु सोरेन, बाबलू लोहार, सोना सोरेन,हरि सरदार, बाडु मुर्मू, खेला हेम्ब्रम, राजु मार्डी आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed