Spread the love

हेंसल में यदुवंशी गोप समाज युवा मंच का प्रतिभा सम्मान समारोह सफलता पूर्वक संपन्न। समाज के सैकड़ो माधवी छात्र छात्राऐं हुए सम्मानित।
शिक्षा ही देश की प्रगति का मूलमंत्र है : शंकर चंद्र गोप।

राजनगर(रिपोर्ट- रवि कांत गोप) :यदुवंशी गोप समाज युवा मंच के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज के मेघावी छात्र छात्राओं को सम्मानित कार्यक्रम आयोजित की गई।जो राजनगर प्रखंड क्षेत्र के हेंसल स्तिथ एनएच 88 रेस्टूरेंट परिसर में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम के रूप में आयोजित की गई। प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के झारखंड सरकार के कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपई सोरेन के सुपुत्र बबलू सोरेन उपस्थित थर।वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में यादव महासभा के अध्यक्ष कमलेश यादव एवं उनके साथी, यादव परिषद से रतन गोप एवं उनके साथी उस्पथित थे । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पूर्व समाजसेवी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया ।वहीं प्रतिभाशाली छात्रों, छात्राओं को एक मैडल और एक प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 50 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों शामिल थे। जिसमें मैट्रिक में सबसे ज्यादा अंक लाने वाले गोप समाज के आयुष गोप (96%) और मेघा गोप (91%) अंक वहीं इंटर में पूजा गोप पहले और प्रवीर गोप दूसरे स्थान में रहे छात्र छात्राओं को पहले सम्मानित किया गया। मौके पर राजनगर और पोटका प्रखंड के प्रसिद्ध सेवानिवृत शिक्षक शंकर चंद्र गोप के कहा की शिक्षा ही देश की प्रगति का मूलमंत्र है। यदि समाज हित हो तो हर समस्या का समाधान संभव है। समाज सेवी कृष्णा गोप ने कहा : समाज शिक्षित होगा तो समाज के अंदर सभी कुरीतियों को समाप्त या मिटाया जा सकता है। वहीं कमलेश यादव ने हर परिस्थितियों में साथ कंधे कंधे मिलकर चलने की बात कही ।वहीं युवा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष बिनोद कुमार गोप ने मंच में घोषणा की यदि कोई विद्यार्थि 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने के बावजूद आर्थिक समस्या के कारण कोचिंग करने में असमर्थ है तो उन्हें निजी स्तर से निःशुल्क कोचिंग कराने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में बहादुर गोप, कृतिभूषण गोप, यदुवंशी गोप समाज युवा मंच के नीमडीह , चांडिल कुकडु और ईचागढ़ जमशेदपुर आदि कोई क्षेत्रों के सद्स्य के साथ संरक्षक बिष्णु पद गोप केंद्रीय अध्यक्ष बिनोद कुमार गोप , प्रधान महासचिव मानिक गोप, निखिल गोप, भोले गोप, मिहिर गोप, श्याम सुंदर गोप, जगदीश गोप, नीरज गोप, कर्मेंद्र गोप, , विभूति गोप , विश्वनाथ गोप, कृष्णा गोप, कुलदीप गोप, अंगद गोप, दीपू गोप, अमरनाथ गोप,आस्तिक गोप, कविंद्र गोप,सुजीत गोप, दिलीप गोप, विश्वजीत गोप, आदि कोई दर्जनों समाजसेवी, बुद्धिजीवी,एवं अभिभावको का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements

You missed