Spread the love

कई वर्षों से दिव्यांग महिला को मिला सरकारी लाभ, शिविर में 525 आवेदन प्राप्त,

जिसमें 330 मामलों का त्वरित निष्पादन……

 

राजनगर (रविकांत गोप) झारखंड सरकार की पहल से प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी लाभ से आच्छादित करने का सपना साकार होता नजर आ रहा है। इसी के तहत सरकार आपके द्वार कार्यक्रम प्रत्येक पंचायतों में चलाया जा रहा है। वहीं मंगलवार को जुमाल पंचायत भवन में आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शिविर लगाया गया।

जहां मुख्य अतिथि के तौर पर डीआरडीए निदेशक श्रीमती उमा महतो उपस्थित हुए। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज तियु, प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रखंड समन्वयक सावंत सोय, जुमाल पंचायत की मुखिया श्रीमती सारोमणि बेसरा ,पंचायत सचिव डाकेश महतो, गणेश पड़िहारी,समेत कई पदाधिकारी गण उपस्थित थे। वहीं शिविर में कुल 525 लोगों का आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें 330 मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया।
शिविर में लगभग सभी विभाग का स्टॉल लगाया गया था। इसी दौरान जुमाल पंचायत के रोलाकोचा गांव की रहने वाली एक 55 वर्षीय दिव्यांग महिला भी शिविर पहुंची और पहुंचते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष न्याय की गुहार लगाई ।वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा दिव्यांग महिला के पेंशन ,राशन कार्ड एवं अन्य सरकारी लाभ से जोड़ने का आदेश दिया। जिसके बाद कई वर्षों से सरकारी लाभ से वंचित वह दिव्यांग महिला के चेहरे में खुशी झलकी। वहीं कई ग्रामीणों ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को झारखंड सरकार सबसे लाभकारी कार्यक्रम बताया।और झारखंड सरकार का आभार व्यक्त किया।
शिविर के माध्यम से कई लोगों ने वैक्सीन भी लिया। बता दें कि जुमाल पंचायत में कुछ महीनों पहले वैक्सीन को लेकर लोग काफी भयभीत हुआ करते थे ।लेकिन अब ग्रामीण आदिवासी बहुल इलाकों में भी वैक्सीन के प्रति जागरूकता देखी जा रही है ।इसी कारण मंगलवार को लगे आपके अधिकार ,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में कुल 151 लोगों ने कोरोना का वैक्सीन लिया।वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने मे जुमाल पंचायत की मुखिया सारोमनि बेसरा,मुखिया पति लखिन्द्र बेसरा,पंचायत सचिव डाकेश महतो,पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमार बेसरा,ग्राम प्रधान जुमाल बरसा टुडु,इचा माडा प्रधान टुडु,टिया सारा गोबर्धन मंडल,मुचिया साई से निरंजन सरदार,जेएसएलपीएस सक्रिय सदस्य शिवानी महतो,पानेस्वरी हांसदा,रोजगार सेवक सुमित्रा बेसरा आदि का सराहनीय योगदान रहा।
Advertisements

You missed