आईटी सिंदरी के पूर्ववर्ती छात्र राकेश कुमार,हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया उम्र-50 वर्ष, भभूवा , बिहार के रहने वाले थे…
सिन्दरी: (सरदार हरेंन्द्र सिंह) लगभग 5 बजे हृदयाघात(हार्ट अटैक) से उनका निधन हो गया, यह सूचना उनके प्रिय मित्र बलवंत लाल सुमन, ABR Pipes के मालिक (बी टेक बैच 1994-98) , के द्वारा प्राप्त हुई । स्व राकेश बीआईटी सिंदरी के 1994-98 बैच, मैकेनिकल इंजि. के छात्र रहे थे। पूर्व में वे भूषण स्टील में कार्यरत थे एवम कुछ वर्षों से वे अपना व्यवसाय के साथ भभुवा में सपरिवार रह रहे थे। इस दुखद खबर से बीआईटी सिंदरी परिसर में शोक की लहर है।
संस्थान के निदेशक प्रो(डा.) पंकज राय, वरीय प्रशासी पदाधिकारी सह सीडीसी पदाधिकारी डा. घनश्याम , प्रो नरेश प्रसाद चौधरी(बैचमेट), प्रो एस के चौधरी(बैचमेट), प्रो राजेंद्र मुर्मू(बैचमेट), प्रो विजय पाण्डेय (HOD, यांत्रिक अभियंत्रण विभाग), प्रो जे एन महतो, प्रो राजीव वर्मा, प्रो डी के तांती, प्रो प्रकाश कुमार, प्रो बी डी यादव, प्रो ए पी सिन्हा, प्रो अरविंद, श्री अरुण कुमार सिंह(पूर्व छात्र) एवं अन्य शिक्षक,कर्मचारी,छात्र) छात्राओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि प्रस्तुत की एवम उस दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। श्री राकेश अपने पीछे पत्नी एवम 1 पुत्र छोड़ गए।