Spread the love

चाकुलिया में जोहार भारत फाउंडेशन और वन सुरक्षा समिति द्वारा संयुक्त रूप से 29 अगस्त को आयोजित होगा रक्षाबंधन कार्यक्रम

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत भातकुंडा पंचायत स्थित भालुकबिंधा गांव के सुनसुनिया जंगल में जोहार भारत फाउंडेशन और वन सुरक्षा समिति द्वारा संयुक्त रूप से 29 अगस्त को रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिले के उपयुक्त अनन्या मित्तल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल, जमशेदपुर डीएफओ सबा आलम अंसारी शामिल होंगे. इस सिलसिले में गुरुवार को पद्मश्री जमुना टुडू ने तीनों पदाधिकारी से मुलाकात कर कार्यक्रम के लिए आमंत्रण किया एवं इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अनुरोध किया. इस दौरान पद्मश्री जमुना टुडू ने बताया की पेड़ में राखी बांधने के साथ-साथ जंगल बचाओ अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को इन तीनों पदाधिकारी का हाथों सम्मानित किया जाएगा. साथ ही तीनों पदाधिकारी का सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाएगा. इस दौरान तीनों पदाधिकारी ने जमुना टुडू को आश्वासन दिया कि वे सभी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. साथ ही बताया की पर्यावरण के दृष्टिकोण से पद्मश्री जमुना टुडू बहुत ही अच्छे काम कर रही है जिसका तारीफ पूरा दुनिया कर रहा हैं. इस मौके पर शंभू नाथ मल्लिक, मानसिंह टुडू एवं अन्य उपस्थित थे.

Advertisements

You missed