सरलाकलां मां छिन्नमस्तिका मंदिर हुई भुमि पुजन…
रामगढ़ : जिले के गोला प्रखंड के सरलाकलां गांव में स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर का भूमि पूजन सम्पन्न हुई। जिसे लेकर पूरे गांव में हजारों सर्द्धालु ओ ने नगर भर्मण किया गया। आगामी तिथि 15 अप्रैल 16 अप्रैल एवं 17 अप्रेल तक, तीन दिवसीय श्री श्री मां छिन्नमस्तिका प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा। उक्त मौके पर अरविंद महतो, मेहीराम महतो, महेश महतो, खगेन्द्र उपाध्याय, किशुन उपाध्याय, अनिल महतो, प्रभात कुमार, बलेस्वर महतो, गणेश महतो इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद थे।
