प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला हुआ आयोजन…
रामगढ़ ब्यूरो: इन्द्रजीत कुमार
दुलमी प्रखंड क्षेत्र में प्रखंडीय स्तरीय स्वास्थ्य मेला हुआ आयोजन की गई। जिले के दुलमी बाजारटांड़ में स्थित स्वास्थ्य मेला के पूर्व जीप अध्यक्ष ब्रम्हदेव महतो ने कहा स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए विभिन्न स्टॉल्स का निरीक्षण कर, हाथी पांव और टीबी से ग्रसित मरीजों के बीच किट और पोषण का वितरण किया। झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे। इसी मेले का दुलमी प्रखंड के सभी को लाभ लेना चाहिए। यहां परिवार नियोजन, कुष्ठ रोग, गैर संचारी रोग, आंख जांच आदि का नि:शुल्क जांच एव इलाज किया जा रहा हैं।
उक्त मौके पर संचालन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह, एवं बीपीएम जयप्रकाश राम ,मनोज कुमार एवं आनंद लाल गुप्ता, पाराकर्मी के रूप में उपेंद्र कुमार नेत्र सहायक, हरे राम कुमार एचआईवी काउंसलर नीलदीप फार्मासिस्ट निरंजन एवं अनूप फार्मासिस्ट सुशांत कुमार टी बी. एवं रूपलाल ठाकुर, टीवी एवं कुष्ठ रोग के डॉ पंकज कुमार सिंह, सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि, एवं कई डॉक्टर व स्वास्थकर्मियों, मरीजों और स्थानीय लोगों की उपस्थित थे।