धान अधिप्राप्ति अंतर्गत सीएमआर कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्षा…
रामगढ़:इन्द्रजीत कुमार
वित्तीय वर्ष 2022- 23 के लिए धान अधिप्राप्ति अंतर्गत सीएमआर कार्यों को लेकर रामगढ़ जिले के वर्तमान उपायुक्त पदाधिकारी चंदन कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में राइस मिल संचालकों के साथ बैठक की गई।धान अधिप्राप्ति अंतर्गत सीएमआर के तहत अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त पदाधिकारी चंदन कुमार ने राइस मिल संचालकों को 20 सितंबर 2023 तक अनिवार्य रूप से शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर सीएमआर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
वहीं उपायुक्त पदाधिकारी ने आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को राइस मिल संचालकों द्वारा धान अधिप्राप्ति के तहत उपलब्ध कराए जा रहे सीएमआर के अनुरूप तत्काल रूप से किसानों को दूसरी किस्त एवं बोनस की राशि का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
