राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को धनंजय ने मजदूरों की समस्याओं से कराया अवगत
रामगढ़ ब्यूरो: इन्द्रजीत कुमार
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंजना पंवार के द्वारा जिला समाहरणालय सभागार में लिए गए। बैठक के दौरान अखिल भारतीय मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने मजदूरों के हित मे अपनी बातों को रखा। अपनी बात में धनंजय कुमार पुटूस निम्नलिखित विषयो से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंजना पंवार को अवगत कराया गया। रामगढ़ नगर परिषद में काम करने वाले सफाई कर्मियों को करोना काल में काम करने के लिए ₹6000 प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई थी।
जिसमें ₹2000 दिया गया था और 4000 अभी तक नहीं दिया गया। उसे अविलंब दिया जाए। किसी भी विभाग में पांच वर्षो से अधिक समय से कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को स्थाई करने,मजदूरों को मिलने वाले न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाने, सफाईकर्मियों को उनके घर के आस-पास ड्यूटी देने,
सभी मजदूरों का लेबर कार्ड बनाने, रामगढ़ छावनी परिषद के खत्म होने के बाद वहां कार्यरत सफाईकर्मियों को कहां एडजस्ट किया जाएगा। इसको लेकर असमंजस की स्थित बनी हुई हैं।सभी विभागों में सफाईकर्मियों की बहाली निकाली जाए। सफाईकर्मियों का ड्यूटी के दौरान मौत होने पर उनके परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देने का प्रावधान किया।