प्राप्त सूची पर उप विकास आयुक्त सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए। आश्रितों एवं पीड़ितों को मुआवजा राशि उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।
उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला आपदा प्रबंधन का अधिकार की बैठक…
रामगढ़ ब्यूरो: इन्द्रजीत कुमार
Advertisements
Advertisements
जिले के उपायुक्त पदाधिकारी चंदन कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक का आयोजन किया गया।
उपायुक्त पदाधिकारी चन्दन कुमार ने सर्वप्रथम जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की पूर्व की बैठक में दिए गए। निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की समीक्षा की गई। जिसके उपरांत उन्होंने वर्तमान में प्राकृतिक आपदाओं जैसे वज्रपात, अतिवृष्टि से मकान क्षति, जंगली जानवरों से झड़प, सड़क दुर्घटना में मृत्यु सहित अन्य आपदाओं में अस्वाभाविक रूप से मृत्यु होने के उपरांत आश्रितों / पीड़ितों को मुआवजा राशि उपलब्ध कराने हेतु प्राप्त सूची पर उप विकास आयुक्त सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए। आश्रितों एवं पीड़ितों को मुआवजा राशि उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।