Spread the love

नागेंद्र अध्यक्षता में हुई अस्पताल प्रबंधन एवं आयुष्मान भारत के जिला स्तरीय समिति की बैठक…

रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)

Advertisements

जिला समाहरणालय सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में अस्पताल प्रबंधन एवं आयुष्मान भारत की जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त ने नये सदर अस्पताल का NQAS (NATIONAL QUALITY ASSURANCE STANDARDS) अवार्ड हेतु चयन होने पर सभी को बधाई दी। साथ ही उन्होंने NAQS मानक को पूरा करने हेतु अस्पताल की मरम्मती का कार्य एवं आवश्यक सामग्री को पूरा करने का निर्देश सिविल सर्जन रामगढ़ डॉ० प्रभात कुमार को दिया गया। वहीं उन्होंने अस्पताल में मानव संसाधन (फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर, सफाई कर्मी, सुरक्षाकर्मी) को रखने का भी निर्देश दिया गया।

नागेंद्र सिन्हा ने ने सदर अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन का कार्य यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने अस्पताल में बाहरी मरीजों के परिजनों हेतु मूलभूत सुविधाएं पेयजल,शौचालय, बैठने की व्यवस्था आदि उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया। वहीं उन्होंने ट्रॉमा सेंटर एवं नए सदर अस्पताल में दैनिक कार्य करने हेतु डेली वेजेस पर कर्मियों की नियुक्ति करने का भी निर्देश दिया गया।

आयुष्मान भारत योजना के चर्चा के दौरान नागेंद्र सिन्हा ने आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों के निबंधन से उनके जांच, दवाएँ सहित डिस्चार्ज होने तक उन्हें नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उक्त मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक लता तिर्की, जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार, डी०आर०सी०एच०ओ० डॉ० महालक्ष्मी प्रसाद, कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता प्रमंडल आनंद कुमार सिंह, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ० तूलिका रानी, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ० सविता वर्मा, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ० उदय श्रीवास्तव एवं अस्पताल प्रबंधक अतिंद्र उपाध्याय सहित अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed