Spread the love

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुआ जिला टी०बी० फोरम की बैठक…

रामगढ़ ब्यूरो ( इन्द्रजीत कुमार)

Advertisements
Advertisements

रामगढ़ समाहरणालय सभा कक्ष में उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम से संबंधित टी०बी० फोरम की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सर्वप्रथम डीपीसी आशीष आईंद के द्वारा पीपीटी के माध्यम से उपस्थित सभी को विस्तार से जानकारी दी गई तत्पश्चात नागेंद्र सिन्हा ने उपस्थित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने इलाजरत मरीजों की नियमित रूप से निगरानी करने का भी निर्देश दिया। बैठक के दौरान जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ० स्वराज को प्रशिक्षण रोस्टर तैयार करते हुए टी०बी० से जुड़े सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों को टी०बी० से संबंधित प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया।

वहीं उन्होंने टी०बी० से ठीक हुए मरीजों को भी प्रशिक्षित कर उन्हें आई कार्ड निर्गत करने का निर्देश दिया जिससे वे टी०बी० से जूझ रहे मरीजों की सहायता करने में समर्थ हो। लोगों की मृत्यु पर घोर चिंता व्यक्त किया। मृतकों की संख्या कम करने हेतु टी०बी० उन्मूलन अभियान से जुड़े सभी लोगों को टी०बी० मरीजों की नियमित रूप से निगरानी करने एवं ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कर लोगों को टी०बी० के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। उक्त मौके पर सिविल सर्जन रामगढ़ डॉ प्रभात कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ स्वराज, पिरामल स्वास्थ्य से अजय नारायण दुबे, अर्पिता, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारीयों सहित अन्य उपस्थित थे।

Advertisements