भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के द्वारा राजपत्र जारी, रामगढ़ छावनी परिषद चुनाव स्थगित किया गया…
रामगढ़ (इन्द्रजीत कुमार ) रामगढ़ छावनी परिषद चुनाव स्थगित किया गया। पुरे छावनी परिषद की आठ वार्डों में चुनाव की तैयारी करने वाले प्रत्याशी को थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि भारत सरकार के (अभिन्न अंग – रक्षा मंत्रालय) रक्षा मंत्रालय के द्वारा राजपत्र जारी की गई। रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव पदाधिकारी राकेश मित्तल ने लिखित रूप से अधिसूचना जारी की गई। केंद्रीय सरकार/ भारत सरकार छावनी अधिनियम 2006 ( 2006 का 41) की धारा 15 की उपधारा (1) के साथ पठित साधारण खंड अधिनियम 1897 (1897 का 10)की धारा
21 द्वारा प्रदत्त व्यक्तियों का प्रयोग करते हुए। भारत के राजपत्र, असाधारण, भाग 2 खंड 4, तिथि 17 फरवरी 2003, में प्रकाशित भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की अधिसूचना संख्या का.नि.आ.3(अ) तिथि 17 फरवरी 2003, को उन बातों के सिवाय जिन्हें विखंडन के पुर्व किया गया हैं या करने का लोप किया गया हैं, विखंडित करती हैं। रामगढ़ छावनी परिषद के मनोनीत सदस्य कीर्ति गौरव के द्वारा जानकारी दी गई।
Related posts:
