Spread the love

जदयू पंचायती स्तरीय कमेटी हुई गठन. आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के तैयारी एवं जीत सुनिश्चित करने पर पहल की गई…

रामगढ’ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार )

Advertisements

जिले के मांडू प्रखंड क्षेत्र के पंचायत पिण्डरा में जनता दल यूनाइटेड का पंचायत स्तरीय कमेटी गठन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू मांडू विधानसभा प्रभारी दुष्यन्त कुमार पटेल शामिल हुए। सर्वसम्मति से पिण्डरा पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए राजेन्द्र साव सचिव पद के लिए राजू कुमार,उपाध्यक्ष अनिल कुमार,उपसचिव बबलू कुमार,कोषाध्यक्ष बलराम कुमार का चयन किया गया। जिसमें जदयू के प्रति शक्तिकरण,मजबूती एवं क्षेत्र विस्तार पर क्रमवार विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। सैकड़ों क्रियाशील सदस्यगणों के सहयोग से आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के तैयारी एवं जीत सुनिश्चित करने पर पहल की गई।

Advertisements

You missed