कुडमी समाज की जीत हुई हैं मुनिनाथ…
रामगढ़:इन्द्रजीत कुमार
आदिवासी कुडमी समाज के रामगढ़ नगर परिषद उपाध्यक्ष मुनिनाथ महतो ने तमाम समाज के अगुवाओं द्वारा आहूत रेल टेका डहर छेका आंदोलन के बाद वार्ता के लिए बुलावे का स्वागत किया है। मुख्य सचिव झारखण्ड सरकार और निदेशक टीआरआई के साथ आगामी 25/09/2023 को प्रस्तावित बैठक को कुडमी समाज के विभिन्न संगठनों सहित समस्त कुडमी समाज के लोगों की जीत बताया है।
ज्ञात हो कि विगत 20/09/2023 को समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से झारखण्ड में मुरी,गोमो,नीमडीह और घाघरा रेल टेका-डहर छेका के तहत रेल रोकने का आंदोलन किया गया था जिसमें लाखों की संख्या में कुडमी समाज के लोगों ने सड़क पर उतरकर अपनी ताक़त दिखायी थी।जिसके बाद सरकार के मुख्य सचिव ने आंदोलन से बाध्य होकर कुडमी समाज के अगुवाओं को आगामी 25/09/2023 को वार्ता के लिए बुलाया है।
कुडमी के एसटी इनक्लूज़न के मामले में टीआरआई के मनमानी के ख़िलाफ़ भी कुडमी समाज में रोष रहा है और वार्ता में इसके निदेशक कि मौजूदगी से उन्हें भी इस बार मामले की सच्चाई और गंभीरता का अंदाज़ा हो जाएगा। मुनिनाथ महतो ने तमाम समाज के अगुवाओं और समाज के अंतिम व्यक्ति को इस आंदोलन में बढ़ चढ़ के भाग लेने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया है और कहा कि सच्चाई और एकता की जीत हमेशा होती है।
समाज इसी तरह हर मुद्दे पर एकजुट होकर आगे बढ़े और अपने हक़ हुकुक को मज़बूती देता रहे।उन्होंने आदिवासी कुडमी समाज के निर्विवाद नेता अजीत महतो के बयान को भी सही कहा कि ये वक्त पार्टियों के झण्डे में काम करने का नहीं है बल्कि आगामी पीढ़ी के भविष्य निर्माण के लिए वर्तमान में मज़बूत होने का है।