Spread the love

भाजपा जिला कार्यालय मे संपन्न हुई पदाधिकारियों की बैठक, देशव्यापी महा जनसंपर्क अभियान की सफलता पर चर्चा की गई…

रामगढ़ ब्यूरो: इन्द्रजीत कुमार

जिले में भाजपाइयों की बैठक हुई। लोकसभा चुनाव एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला कार्यालय में जिला एवं मंडल पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यालय मंत्री सह कार्यक्रम प्रभारी हेमंत दास शामिल हुए। जिनका स्वागत सत्यजीत चौधरी ने अंगवस्त्र देकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी ने एवं मंच संचालन महामंत्री खिरोधर साहू ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महापुरुषों की तस्वीरों पर माल्यार्पण एवं डॉक शयाम प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए किया गया। इस अहम संगठनात्मक बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के सफलता पूर्वक 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में पिछले एक माह से चल रहे देशव्यापी महा जनसंपर्क अभियान की सफलता पर चर्चा करते हुए आगे आने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा हुई।

कार्यक्रम का विषय प्रवेश करवाते हुए जिला प्रभारी शशिभूषण भगत ने सर्वप्रथम अल्पकालिक विस्तारक के रूप में अपने सात दिनों के छत्तीसगढ प्रवास से लौटे जिला मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी एवं आईटी सेल प्रभारी प्रवीण सोनू का अभिनंदन करते हुए कहा की पूरे देश भर से अल्पकालिक विस्तारक के रूप में सैकड़ों कार्यकर्ता प्रवास पर गए थे। जिसमें रामगढ़ जिले के भी दो पदाधिकारी शामिल थे ।

परंतु इन दोनों ने जिस प्रकार अपने सात दिवसीय प्रवास में अपने कार्यों के साथ झारखंड,उड़ीसा और असम से पहुंचे सैकड़ों विस्तारकों की टोली को भी इनका मार्गदर्शन और सहयोग बराबर मिला ये रामगढ़ जिले के साथ झारखंड प्रदेश के लिए भी गर्व की बात हैं। इसलिए दोनो का अभिनंदन है।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हेमंत दास ने महा जनसंपर्क अभियान के तहत हुए कार्यक्रमों का जायजा लेते हुए जनसंपर्क अभियान पर होने वाले टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम को आगे भी जारी रखने का निर्देश दिया।
संपर्क से समर्थन कार्यक्रम पर जोर देने का निर्देश देते हुए कहा की आगामी लोकसभा चुनाव तक ये दोनो कार्यक्रम निरंतर चलते रहेंगे।

उक्त मौके पर उपाध्यक्ष अखिलेश प्रसाद,खुशिलाल महतो,बलराम महतो,सरिता चौधरी,आनंद बेदिया,मंत्री राजेंद्र कुशवाहा, वसुध तिवारी,रमेश वर्मा, दिलीप सिंह,किरण देवी,संजीव बावला,कोषाध्यक्ष दीनदयाल कुमार,मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी, आईटी सेल प्रभारी प्रवीण सोनू,सोशल मीडिया संतोष शर्मा, मनोज गिरी इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized उत्तर प्रदेश उत्पिड़न कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड डकैती दिल्ली दुमका देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पंजाब पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रयागराज प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बोकारो मध्यप्रदेश महाराष्ट्र राँची राजनीति राजस्थान राज्य राज्यसभा रामगढ़ लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विधानसभा शहर शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

घाटशिला : भाजपाईयों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंक…