Spread the love

भुरकुंडा ओपी में रामनवमी व सरहुल को ले शांति समिति की हुई बैठक…

रामगढ़  (इन्द्रजीत कुमार )

रामनवमी व सरहुल पर्व को ले भदानीनगर ओपी थाना में शांति समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता भुरकुंडा ओपी प्रभारी अमित कुमार ने की गई। बैठक में सरहुल व रामनवमी पर्व को आपसी भाईचारगी व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गई। ओपी प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार दोनो पर्वों में डीजी पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध रहेगा। पर्व के दौरान हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। पर्व के दौरान पुलिस गश्ती तेज की जायेगी। अमित कुमार ने लोगों से विधि-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की बात कही गई।

अप्रिय घटना की सूचना में तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करने की बात कही गई। उक्त मौके पर एएसआई अक्षय कुमार, एएसआई मयंक कुमार, मुखिया उपेंद्र शर्मा, मुखिया अजय पासवान, डब्लू पांडेय, जगतार सिंह, योगेश दांगी, राजकिशोर पांडेय, राॅबीन मुखर्जी, मुकेश राउत, बारीक अंसारी, टिकेश्वर महतो, श्याम सुंदर सिंह, विश्वरंजन सिन्हा, आजाद अंसारी, लखन राम, लक्खी राणा, किशुन नायक, रविन्द्र पासवान एवं ददन प्रसाद सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।

Advertisements

You missed