Spread the love

सांसद जयंत सिन्हा ने बीआरएल प्लांट में की प्रबंधन व श्रमिकों के साथ बैठक, प्लांट में उत्पादन प्रारंभ होने तक श्रमिकों को दिया जायेगा वेतन…

मोदी सरकार श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा हेतु प्रतिबद्ध हैं सांसद जयंत सिन्हा…

रामगढ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)

हजारीबाग सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति श्री जयंत सिन्हा को 14 जून को रामगढ़ के मरार स्थित बीआरएल प्लांट में श्रमिकों द्वारा उनके निलंबन को लेकर दिए जा रहे धरने के बारे में सूचना मिली थी। उन्होंने तत्काल इस मामले पर संज्ञान लेकर प्लांट पहुंचकर महाप्रबंधक व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की थी और श्रमिकों के निलंबन का आदेश वापस करवाया था। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि वे 17 जून को प्लांट आकर पुनः वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले के स्थायी समाधान हेतु चर्चा करेंगे।

जयंत सिन्हा अपने वादे के मुताबिक 17 जून को बीआरएल प्लांट पहुंचे और प्रबंधन व श्रमिकों के साथ बैठक कर विस्तृत चर्चा की गई । इसी प्लांट में वर्तमान में उत्पादन के लिए मैटेरियल नहीं है, जो आगामी 2 माह में प्लांट आएगा। श्रमिकों की यह मांग थी कि इस दौरान उन्हें निलंबित न किया जाए और उन्हें वेतन भी मिलता रहे। हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने वरिष्ठ अधिकारियों से इस संबंध में संवाद किया और उन्हें श्रमिकों के हित में उचित निर्णय लेने के निर्देश दिए। उनके इस प्रयास के फलस्वरूप प्लांट ने यह तय किया है कि श्रमिकों को 2 माह तक वेतन दिया जायेगा और उन्हें निलंबित भी नहीं किया जायेगा। इस निर्णय से सभी श्रमिक बेहद खुश हैं और अपने सांसद का आभार व्यक्त कर रहे हैं।

हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने बताया कि श्रमिकों ने कुछ और मांगे हमारे समक्ष रखी हैं। इन पर उचित कार्रवाई के लिए हम एक समिति का गठन कर रहे हैं, जो सुनवाई करेगी। श्रमिकों की जो जायज मांगे होंगी, उन पर अवश्य कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि हम श्रमिक भाई-बहनों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए सदैव उनके साथ खड़े हैं। उन्हें बेहतर सुविधाएं मिलें इसके लिए हर कदम उठा रहे हैं। हजारीबाग व रामगढ़ में श्रमिकों को कोई समस्या न आए, इसके लिए मैं सदैव प्रयासरत रहता हूं। मोदी सरकार श्रमिकों के हितों की रक्षा व उन्हें उनके सभी अधिकार दिलवाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।

Advertisements

You missed