23 जून को टाटा कम्पनी केदला के खिलाफ जदयू करेंगे उग्र आन्दोलन, तैयारी को लेकर किया नुक्कड़ सभा और वैठक…
रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)
जिले के केदला मध्य पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जोंद्रगोड़ा में जनता दल यूनाइटेड बैनर तले नुक्कड़ सभा का बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता जोंद्रगोडा निवासी जुगल तुरी एवं संचालन राजेंद्र तुरी ने किया गया। जिसमें बिहार प्रदेश से राज्यसभा सांसद खीरू महतो एवं जदयू मांडू विधानसभा प्रभारी दुष्यंत कुमार पटेल के दिशा निर्देश पर आगामी दिनांक 23/06/2023 को टाटा कंपनी के खिलाफ केदला हाउसिंग चेक पोस्ट से लेकर हॉस्पिटल निर्माण कार्य हो रहे उसे बंदी को लेकर एवं धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए जदयू के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए हैं।
जिसमें जदयू मांडू प्रखंड सचिव बालेश्वर तुरी ने बताया कि टाटा कंपनी के ढुलमुल रवैया को देखते हुए। बंदी को सफल बनाने के लिए ग्राम जोंद्रगोड़ा के सभी ग्रामीणों से अपील कर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए आमंत्रित किए गए।
उक्त मौके पर जदयू नेता सोनाराम मांझी, केदला मध्य पंचायत के उप मुखिया संजय कुमार मुर्मू, केदला नगर अध्यक्ष रामचंद्र राम, रामचरित्र राम, प्रमोद करमाली, नीरज कुमार, बबलू मुर्मू, दीपांजन तुरी, चरका तुरी, सूरज मुर्मू, कुलदीप तुरी, डमरू तुरी, संजय तुरी, बिरसा मांझी इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद थे।