Spread the love

 

पतरातू बीडीओ ने अंतरर्राष्ट्रीय कराटेकार कंचन दास को ट्राॅफी देकर किया सम्मानित.खेल-कूद भी बनाता हैं करियर हरिनाथ महतो…

रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)

Advertisements
Advertisements

मार्शल आर्ट सितोरियू कराटे कोच सह अंतरर्राष्ट्रीय कराटेकार सेंसाई कंचन दास को क्षेत्र में कराटे का बेहतर प्रशिक्षण देने को लेकर बुधवार को पतरातू बीडीओ हरिनाथ महतो ने मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि कंचन दास से कराटे, योग व खेल-कूद का प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ी प्रखंड व डिस्टिक ही नहीं स्टेट तथा ईस्ट जोन एवं राष्ट्रीय और अंतरर्राष्ट्रीय एथेलेटिक्स व कराटे प्रतियोगिता में मेडल जीतकर कोयलांचल भुरकुंडा का नाम रोशन किया गया।

यहां बताना लाजमी होगा कि कंचन दास के सफल मार्गदर्शन में 10 से 12 वर्ष के बच्चों ने पिछले वर्ष उड़ीसा में आयोजित नेशनल कराटे में दो सिल्वर एवं एक ब्रांउज मेडल जीतकर क्षेत्र का मान बढ़ाया था। वहीं अप्रैल माह में रांची खेलगांव में आयोजित इंडियन स्कूल कराटे चैम्पियनशिप में 5 गोल्ड व 1 सिल्वर और 3 ब्रांउज मेडल जीतकर जीतकर अपने माता-पिता, स्कूल व प्रशिक्षण को गौरवान्वित कराया था। जबकि पिछले वर्ष ही भाला फेंक में भी एक गोल्ड मेडल जीता है।

इधर दो बच्चों का जमशेदपुर में स्टेट लेबल की प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। वहीं पिछले 7 मई को एथेलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चार बच्चों को चयन हुआ है। चयनित चारो खिलाड़ी आगामी 27 और 28 मई को रजरप्पा डीएवी मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इन्हीं उपलब्धियों को लेकर पतरातू बीडीओ हरिनाथ महतो ने खेल प्रशिक्षक सेंसाई कंचन दास को ट्राॅफी देकर सम्मानित करते हुए उनका हौसला आफजाई किया है।

मौके पर बीडीओ हरिनाथ महतो ने कहा कि शारीरिक व मानसिक विकास के लिए कराटे व योग काफी लाभदायक होता है। उन्होंने कहा कि कराटे आत्मरक्षा का बेहतर साधन तो है ही, यह हमें अनुशासन की भी सीख देता है। श्री महतो ने कहा कि बच्चों को बेहतर भविष्य देने में कंचन दास अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बच्चों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। साथ ही प्रशिक्षक कंचन दास को बधाई देते हुए खेल-कूद में अपनी ओर से हर संभव सहयोग करने की भी बात कही है।

मौके पर कंचन दास ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बेहतर प्रदर्शन कर खेलो में भी कैरियर बनाया जा सकता है। उन्होंने बीडीओ हरिनाथ महतो को बताया कि मैं और मेरे कराटेकार छात्र-छात्राओं ने नेपाल कठमांडू में आयोजित अंतरर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है। जो की क्षेत्र के लिए काफी गौरव की बात है। प्रशिक्षण श्री दास बिरसा चैक भुरकुंडा स्थित महात्मा गांधी उच्च विद्यालय में छात्र-छात्राओं को खेल-कूद, योग, कराटे व एथलेटिक्स प्रतियोगिता का प्रशिक्षण देकर बखूबी बच्चों का भविष्य संवारने में जुटे हैं।

Advertisements

You missed