Spread the love

अवैध शराब के विरुद्ध उत्पाद विभाग द्वारा चलाया गया छापेमारी अभियान…

रामगढ़  इन्द्रजीत कुमार

आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के उपरांत केजिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त पदाधिकारी चंदन कुमार के निर्देशानुसार सोमवार को सहायक आयुक्त उत्पाद श्री सुनील कुमार चौधरी के आदेशानुसार उत्पाद बल एवं सशस्त्र गृहरक्षक बल के सहयोग से गोला थाना अंतर्गत चलाया गया छापामारी अभियान।छापेमारी अभियान के दौरान कामता गांव के भैरवी नदी किनारे एवं जंगलो में कई शराब भट्टियों में सघन व व्यापक छापामारी कर करीब 70 लीटर अवैध महुआ शराब एवं 1800 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया गया ।

छापेमारी अभियान के दौरान कामता निवासी कृष्ण जीवन साव, काली साव, उमेश साव, मनसु साव, आर्शीवाद साव, सुभाष साव आदि के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा 47(a) एवं अन्य धाराओं के तहत फरार अभियोग दर्ज किया गया। छापेमारी अभियान में मुख्य रूप से उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेश कुमार, अवर निरीक्षक अमित मड़की, सिपाही विनय सिंह, नरेश महतो, कमलेश कुमार, प्रेम सिंह, नंदलाल महतो सहित अधीनस्थ सशस्त्र गृहरक्षक के जवान उपस्थित थे।

You missed