Spread the love

स्वास्थ्य समृद्धि वाहन परियोजना के तहत पतरातू प्रखंड में दूसरा 15 दिवसीय शिविर…

रामगढ़ ब्यूरो : इन्द्रजीत कुमार

जिले के अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के कुपोषित बच्चों के पोषण स्थिति में सुधार के मद्देनजर जिला प्रशासन रामगढ़ की पहल के अंतर्गत संचालित स्वास्थ्य समृद्धि वाहन परियोजना के तहत दूसरा 15 दिवसीय शिविर का आयोजन पतरातू प्रखंड के कोतो एवं पालू पंचायत क्षेत्र में किया जा रहा है।

इसी दौरान अंबाटोला, दाड़ीडीह, रोचाप दोकाटांड, रोचाप ऊपर टोला एवं रोचाप मुस्लिम टोला क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों को कवर करते हैं हुए क्षेत्र में रहने वाले बच्चों के कुपोषण जांच के लिए 14 जुलाई से 17 जुलाई तक स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है जिसके उपरांत 19 जुलाई से 2 अगस्त तक कुपोषित बच्चों के उपचार का कार्य किया जाएगा।

इसी क्रम में शनिवार को चलाए गए स्क्रीनिंग अभियान के दौरान रोचाप ऊपर टोला में 51 एवं रोचाप मुस्लिम टोला में 30 बच्चों की कुपोषण जांच की गई वही एक बच्चे की गंभीर रूप से कुपोषित होने की पहचान होने के उपरांत बच्चे का उपचार एमटीसी केंद्र रामगढ़ में कराने हेतु आगे का कार्य किया जा रहा है।

Advertisements

You missed