Spread the love

श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्रों को एसपी पीयुष पांडेय ने किया सम्मानित…

रामगढ़:ब्यूरो इंद्रजीत कुमार

श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में अभिनंदन समारोह मनाई गई। यह समारोह विद्यालय के उन छात्र छात्राओं के लिए था जिन्होंने बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं । इसी समारोह का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य एवं स्कूल प्रबंधक कमेटी के द्वारा एसपी पीयूष पांडेय को पुष्प गुच्छ अर्पित कर स्वागत गान के साथ हुआ। कार्यक्रम में बच्चों ने स्वागत गान से सबका मन मोह लिया गया। इसी कार्यक्रम में बच्चों के माता-पिता भी शामिल हुए।

रामगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक पीयुष पांडेय ने बच्चों के मनोबल को काफी बढ़ाया गया। उन्होंने बच्चों से कहा कि वह जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं। उसी क्षेत्र को चुनें। उन्होंने कहा कि प्रकृति जीवन में सबको मौका देती हैं। जो उस अवसर को पहचानता हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि असफलता से हारे नहीं क्योंकि असफलता सफलता की पहली सीढ़ी होती हैं। मनुष्य को कभी हार नहीं मानना चाहिए। उसे हमेशा प्रयत्न करते रहना चाहिए। कठिन परिश्रम करना चाहिए। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

विद्यालय के प्रधानाचार्य हरजाप सिंह जी ने आए। कार्यक्रम में आए अतिथि एसपी पीयुष पांडेय एवं छात्रों के माता-पिता को बहुत-बहुत धन्यवाद कहा। उन्होंने भी बच्चों की प्रशंसा की गई। उज्जवल भविष्य की कामना की गई। उक्त मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी रामगढ़ के अध्यक्ष परमदीप सिंह कालरा और अध्यक्ष हरपाल सिंह अरोड़ा, उपाध्यक्ष परमिंदर सिंह जस्सल और कुलजीत सिंह कालरा, उपाध्यक्ष सह प्रबंधक मनमोहन सिंह लांबा सहित स्कूल प्रबंधक कमेटी के सदस्य परमजीत सिंह चमन,हरदीप सिंह, पुश्विंदर सिंह छाबड़ा, कुलजीत सिंह छाबड़ा, इंद्रपाल सिंह सैनी, ब्रह्म भसीन, विक्रमजीत सिंह कोहली ,तथा मीडिया प्रभारी करमजीत सिंह जग्गी एवं समाजसेवी अंकित कालरा उपस्थित थे।

Advertisements

You missed