उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला गंगा समिति की बैठक, नमामि गंगे योजना के तहत स्वच्छता जागरूकता के तहत तैयारी कार्यक्रमों आयोजित किये जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया…
रामगढ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)
जिले के उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला गंगा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उप विकास आयुक्त ने नमामि गंगे योजना के तहत स्वच्छता जागरूकता के तहत आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर नोडल पदाधिकारी नमामि गंगे योजना सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार सहित समिति के अन्य सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया गया।
उप विकास आयुक्त ने समिति के सदस्यों को 28 मई से 31 मई तक आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमो में गंगा आरती, फूड फेस्टिवल, स्वच्छता फोटो प्रदर्शनी, गंगा स्वच्छता जागरूकता सेमिनार सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं आदि का भी आयोजन योजनाबद्ध तरीके से करने के संबंध में चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। उप विकास आयुक्त ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार को नमामि गंगे के तहत गंगा स्वच्छता जागरूकता को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए।
ज्यादा से ज्यादा आम जनों की सहभागिता कार्यक्रमों में सुनिश्चित करने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा सह जिला योजना पदाधिकारी श्री समीर कुल्लू, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल रामगढ़, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल रामगढ़, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण पदाधिकारी रामगढ़, समिति के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित थे।