Spread the love

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तीन दिवसीय प्रदर्शनी के साथ मल्टीमीडिया प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन रामगढ़ महाविद्यालय में होगी, प्रदर्शनी को आकर्षक बनाने के लिए कई प्रतियोगिता रखा गया है….

रामगढ़ (इन्द्रजीत कुमार) विगत तिथि 12 मार्च 2021 से 15 अगस्त 2023 तक मनाएं जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव। कार्यक्रके तहत केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, रांची जिला प्रशासन, रामगढ़ के सहयोग से 20 मार्च से 22 मार्च तक रामगढ़ महाविद्यालय में तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 3 दिनों तक रामगढ़ महाविद्यालय जिले के लोगों का मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहेगा। तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी कार्यक्रम का थीम जी 20 शिखर सम्मेलन, इंटरनेशनल डे ऑफ मिलेट, मिशन लाइव एवं राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा पर निर्धारित हैं।

Advertisements
Advertisements

वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम के दौरान निबंध, क्विज, पेंटिंग, खेल, पेट्रियोटिक सॉन्ग सहित अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही तीन दिवसीय प्रदर्शनी कार्यक्रम के दौरान इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस, वर्ल्ड स्पैरो डे, वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे, वर्ल्ड फॉरेस्ट्री डे, वर्ल्ड डाउन सिंड्रोम डे, वर्ल्ड पोएट्री डे एवं वर्ल्ड वाटर डे के प्रति भी लोगों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी। रचनात्मक तरीके से लोगों को इनके महत्व के प्रति जागरूक किया जाएगा।

Advertisements

You missed