Spread the love

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय समिति की बैठक…

रामगढ़ (इन्द्रजीत कुमार)

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत गुरुवार को उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिला मत्स्य पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए। उप विकास आयुक्त सहित समिति के अन्य सदस्यों को बताया कि वर्तमान में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लाभ लेने हेतु कुल 92 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं।

योजना के माध्यम से लाभुकों को आइस बॉक्स के साथ मोटरसाइकिल, आइस बॉक्स के साथ तीन पहिया वाहन एवं विभिन्न जलाशयों में मत्स्य पालन हेतु केज स्थापित करने का लाभ दिया जाना है। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त के द्वारा समिति के अन्य सदस्यों के साथ प्राप्त आवेदनों पर चर्चा के क्रम में महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, जिला अग्रणी प्रबंधक श्री संजीव कुमार, परियोजना निदेशक आत्मा श्री प्रवीण कुमार सिंह, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी धनराज आर कापसे सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed