स्वच्छ भारत मिशन चरण 2 के तहत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन…
रामगढ़:इन्द्रजीत कुमार
उपायुक्त पदाधिकारी चंदन कुमार की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन चरण 2 के तहत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम यूनिसेफ प्रतिनिधि निर्भय कुमार ने उपायुक्त एवं सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को स्वच्छ भारत मिशन चरण 2 के तहत हो रहे कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
जिले के उपायुक्त पदाधिकारी चंदन कुमार ने वैसे गांव जहां चरण 2 के तहत राशि का हस्तानांतरित किया जा चुका हैं। वहां यथाशीघ्र कचरा प्रबंधन से संबंधित संरचना का निर्माण करने का निर्देश दिया गया। जहां कार्य पूर्ण हो चुके हैं। उसकी उपयोगिता प्रमाण पत्र विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। वहीं उपायुक्त पदाधिकारी चंदन कुमार ने रजरप्पा मंदिर एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में साफ सफाई हेतु कार्य योजना तैयार करने का भी निर्देश दिया गया।
उप विकास आयुक्त रामगढ़ रोबिन टोप्पो ने सभी मुखिया एवं जल संहियाओं को निर्देश देते हुए कहा कि यदि उनके क्षेत्र में वेंडर का चयन नहीं हुआ हैं तो वे 5 अक्टूबर तक वेंडर का चयन करें। साथ ही उन्होंने कार्य योजना पूर्ण होने वाले गांव में एक सप्ताह के अंदर मेजरमेंट बुक तैयार करने का निर्देश दिया गया। वहीं उन्होंने प्रखंड समन्वयक एवं सोशल मोबिलाइज को ग्रामवार कार्य योजना से संबंधित प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।
उक्त मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, विभिन्न पंचायत के मुखिया एवं जल सहियाओं सहित अन्य उपस्थित थे।