Spread the love

बुनियादी शिक्षा के तहत एंडलाइन सर्वे को लेकर किया गया कार्यशाला का समापन…

रामगढ़ (इन्द्रजीत कुमार )

Advertisements

मंगलवार को जिला परिषद कार्यालय, रामगढ़ के सभागार में रामगढ़ , गोला और माण्डू प्रखंड के सीआरपी , बीआरपी एवं चयनित स्कूलों के हेडमास्टरों की उपस्थति में बुनियादी शिक्षा के एंडलाइन सर्वे को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। साथ ही इस कार्यशाला के साथ बुनियादी शिक्षा पर एंड लाइन सर्वे विषय पर विभिन्न चरणों में आयोजित कार्यशाला का समापन भी हुआ।कार्यशाला की शुरुआत पीरामल फाउंडेशन सह नीति आयोग कि ओर से सीनियर प्रोग्राम लीड, प्रवीण कुमार के द्वारा किया गया

जिसमे उन्होंने सभी शिक्षको से आग्रहपूर्वक कहा की हम सभी को मिलकर बुनियादी शिक्षा के एंडलाइन सर्वे को निर्धारित समय सीमा में पूरा करना हैं। हमें अपने बच्चों के बुनियादी स्तर पर काम करते रहने की आवश्कता हैं। वैसे बच्चों पर हमें ज्यादा से ज्यादा ध्यान देने की आवश्कता हैं जो गणित एवं हिंदी में बेसिक स्तर पर कमजोर हैं। इसके लिए हम सब को मिलकर कार्ययोजना बनाने कि जरुरत हैं। स्कूल के असेंबली में ज्यादा से ज्यादा बच्चों भागीदारी सुनिश्चित किया जाए। स्कूल के बालसंसद को जागरूक करना होगा। जिससे बच्चों में लीडरशिप क्वालिटी का विकास हो। कार्यशाला के दौरान सभी को एंडलाइन सर्वे को कैसे करना हैं।

बुनियादी शिक्षा के बेसलाइन में किस प्रखंड की क्या स्तिथि रही हैं। उक्त संबंध में पिरामल फेलो ऋषिकेश एवं शाहिद की अहम् भूमिका रही। सिल्वेस्टर टोपनो (डिस्ट्रिक्ट लीड) , एवं मिथुन भंडारी (प्रोग्राम लीड) ने कार्यशाला के दौरान शिक्षकों से जमीनी स्तर की समस्यों को समझते हुए संभावित सुझाव दिए गए। जिससे पठन -पाठन प्रकिया को और सुचारू एवम रोचक तरीके से करवाते हुए बुनियादी शिक्षा को और मजबूत किया जाए।

Advertisements

You missed