Spread the love

कारवाई : चोरी के मोबाइल के साथ पांच चोरों को टाटीसिलवे पुलिश ने किया गिरफ्तार, 100 मीटर की दुरी पर एक माह पहले हुई थी चोरी

चोरी हुए कुल 31 मोबाईल में किपैड आई फोन व एंड्रॉयड स्मार्टफोन फोन टाटीसिलवे पुलिश ने किया बरामद …

रांँची: अर्जुन कुमार  (नामकुम )। टाटीसिलवे थाना से 100 मीटर की दुरी पर 13 जुन 24 को रात्रि में रौशन कुमार मिश्रा के मोबाईल दुकान (मिश्रा कम्यूनिकेश
राँची – पुरूलिया रोड टाटीसिलवे में अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में बन्द दुकान में रखे मोबाईलों को दुकान के वेन्टीलेटर तोड़कर घुसकर चोरी कर लिया गया था । टाटीसिलवे थाना को लिखित आवेदन दुकानदार के द्वारा दिया था ।

Advertisements
Advertisements

6 जुलाई 24 को टाटीसिलवे पुलिश प्रशासन ने चोर पवन कुमार उर्फ रांगा-बिल्ला(19) निवासी सुभाष चौक कोकर सुन्दर कुमार उर्फ गोलू (23) पिता सागर चौधरी सरना टोली महाबीर नगर कोकर राजू कच्छप (42) पिता स्व0 मंदरा कच्छप तिरील कोकर, जामून टोली, गोविन्द पंडित ( 29) पिता- रितु पंडित ग्राम आदर्श नगर कोकर सभी थाना सदर जिला राँची निरुद्ध बालक- शुभम लकड़ा (17 ) पिता गणेश लकड़ा चंदन गाड़ी (18 ) पिता स्व0 इन्दु गाड़ी, दोनों लालगंज, थाना खेलगाँवनिरूद्ध बालक सहित कुल छ: (06) अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।

चोरी की गयी मोबाईल आई0 फोन-02 पीस स्मार्ट फोन- 12 पीस किपैड मोबाईल 17 पीस कुल 31 पीस बरामद किया गया छापेमारी दल में अमर पाण्डेय, पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार पु०नि० सह थाना प्रभारी, टाटीसिलवे पु0अ0नि0 भवेश कुमार, पु0अ0नि0 मिन्दु भारती स०अ०नि० दिन बन्धु दुबे बिमलेश कुमार चौधरी चंदा किस्कू संजीत कुमार राय एवं राजकुमार यादव शामिल थे ।

Advertisements

You missed