Spread the love

एक्यूप्रेशर परिषद झारखंड शाखा द्वारा एक्युप्रेशर बुलेटिन समाचार एक्यूप्रेशर पत्रिका की शुरूवात का निर्णय और आगामी विधानसभा के मानसून सत्र से पहले दस हजार एक्यूप्रेशर सैनिकों का गठन करने का लक्ष्य रखा गया । स्वतंत्रता दिवस पर निर्माण मिलन सह सम्मान समसरोह का आयोजन पर चर्चा…

राँची/नामकुम (रांची: अर्जुन कुमार) । एक्यूप्रेशर परिषद झारखंड शाखा द्वारा एक्यूप्रेशर संसद का संचालन परिषद कार्यालय में प्रदेश सचिव डॉक्टर मधुसूदन पांडे के द्वारा किया गया ।  झारखंड के 24 ज़िलों के प्रतिनिधि रांची जिला के सदस्य उपस्थित थे जिसमें एक्यूप्रेशर का प्रचार प्रसार सदस्यता अभियान एक्युप्रेशर बुलेटिन समाचार एक्यूप्रेशर पत्रिका एक्यूप्रेशर जागरूकता अभियान ट्रेनिंग चिकित्सा केंद्र के साथ-साथ विधानसभा के मानसून सत्र से पहले 10,000 एक्यूप्रेशर सैनिकों का गठन व ओल्ड केयर सेंटर का संचालन एक्यूप्रेशर गार्डन का निर्माण मिलन एवं सम्मान समारोह स्थापना दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम तथा रांची  कमेटी का गठन किया गया ।

Advertisements
Advertisements

एक्यूप्रेशर  पत्रिका के संपादक के रूप में प्रोफेसर लखन मिश्रा जिला अध्यक्ष मंगल सिंह बरुआ उपाध्यक्ष अंजलि ग्रांड सचिव बलराम महतो उपसचिव उमाशंकर मालाकार निर्देशक जितवाहन महत्व कोषाध्यक्ष  पवन कुमार पांडे उप कोषाध्यक्ष प्रीति कुमारी संगठन मंत्री महेश प्रजापति महिला जिला अध्यक्ष आश्रिता बैक उपाध्यक्ष मंजू टीका कार्य करने के सदस्य नरेश महतो रुक्मिणी कुमारी सरस्वती कुमारी लक्ष्मी पूजा कुंती देवी संदीप पांडे दीपक पांडे सावित्री देवी निरंजन चौधरी को शामिल किया गया ।

Advertisements

You missed