Spread the love

राज्य में थानेदार का भू माफिया और कई अपराधियों से सांठ गांठ होने की शिकायतें मिलने के बाद,राज्यस्तर पर गोपनीय स्तर से टीम गठित किए जाने की तैयारी…

थानेदार और उनके दलालों पर एक विशेष टीम की रहेगी निगरानी…

रांची: थानेदार और दलालों की गठजोड़ से बढ़ते भ्रष्टाचार और क्राइम कंट्रोल करने के लिए राज्य मुख्यालय द्वारा थानेदार और दलालों पर निगरानी रखने के लिए एक विशेष टीम की गठन प्राप्त सूत्रों के की जा रही है। राज्य में थानेदार का भू माफिया और कई अपराधियों से सांठ गांठ होने की शिकायतें मिलने के बाद, गोपनीय स्तर से टीम गठित किए जाने की बातें कही जा रही है।

जिसका उदाहरण भ्रष्टाचार केआरोप और दलालों से घीरे वसूली को लेकर बिरसानगर के थानेदार कोजमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है। यह करवाईग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुणायत की रिपोर्ट पर किया गया है। ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार के अनुसार गैस गोदाम मालिक से वसूली सहित कई गंभीर आरोप बिरसानगर थानेदार पर,भूमाफिया सहीत कईअपराधियों से सांठ गांठ होने और वसूली करने का आरोप लगाया गया है ।

ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुणायत की रिपोर्ट में राजू कर्मकार, जोनी मसही, भोला रविदास व प्रदीप कर्मकार और शहर के सबसे बड़ा महुआ माफियाभास्कर लोहार से महीना वसूली की बात दर्ज है। यह भी खुलासा किया गया है कि थानेदार का भाजमो बारीडीह, मंडल अध्यक्ष चंद्रमौली मिश्रा दलाल था,

जो लोगों को थाने से छुड़वाने का काम करता था। बदले में वह भी मोटी रकम लेता था। बिरसानगर थानेदार पर कार्रवाई के बाद एसएसपी प्रभात कुमार की एक खुफिया टीम भी अब शहर के थानेदारों पर नजर रखे हुए है। थानेदार के क्षेत्र में कौन से अवैध कारोबार हो रहे हैंए कहां.कहां से वे उगाही कर रहे हैं। इसकी रिपोर्ट तैयार हो रही है।

इसको लेकर पुलिस महकमे में खलबली मची है। वही पुलिस राज्य मुख्यालय इसको लेकर प्राप्त जानकारी के अनुसार काफी गंभीर है। राज्य मुख्यालय द्वारा भी थानेदार और उनके दलाल और करीबियों पर नजर रखने के लिए विशेष टीम बनाए जाने की बातें सूत्रों के अनुसार बताई जा रही है।

Advertisements

You missed